माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पर सीसीटीवी कैमरा लगे केन्द्रों को डोटासरा ने कहा कि भविष्य के लिए परीक्षाएं इस बार 5 मार्च को प्रारंभ होगी छोडकर विडियोग्राफ भी विशेष रूप से परीक्षाओं की गोपनीयता एवं पारदर्शिता तथा 3 अप्रेल को समाप्त होगी। बोर्ड करवाई जायेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट हेतु रा'य के शत.प्रतिशत परीक्षा केन्दों परीक्षाओं में इस बार 20 लाख 56 निर्देश दिये कि गत वर्ष की परीक्षाओं में की विडियोग्राफी अथवा सीसीटीवी हजार 552 पंजीकृत परीक्षार्थी परीक्षाएं संटिक लापरवाह अथवा खण्डित लगवाने की कार्ययोजना पर भी देंगे। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह कार्मिकों को इस वर्ष की परीक्षाओं में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गंभीरता से विचार डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित नियुक्त नहीं किया जाए।शिक्षा राज्य मंत्री करें। उन्होंने थानों से दूर स्थित परीक्षा उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की श्री डोटासरा ने बताया कि परीक्षाओं के केन्द्रो के प्रश्नपत्र पुलिस चौकी पर रखे बैठक में सोमवार को यह जानकारी दी दौरान सभी निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रो जानेए परीक्षा उड़नदस्ते के साथ गयी। श्री डोटासरा ने बताया कि पर अनिवार्यतः माइको ओब्जर्वर नियुक्त एक.एक पुलिसकर्मी भेजे जानेए एकल परीक्षाओं के दोरान रेस्मा लागू रहेगा। होंगे। केंद्राधीक्षक या अन्य नियुक्त स्टाफ व नोडल परीक्षा केन्द्रों तथा उत्तर परीक्षाओं के अंतर्गत जिलों में के विरूद्ध प्रात परीक्षा संबंधित किसी भी पुस्तिका संग्रहण वितरण केन्द्रो पर प्रश्न तहसीलदार उड़नदस्तों का गठन किया शिकायत पर त्वरित अनुशासनात्मक पत्रों की सुरक्षा हेतु होमगार्ड की व्यवस्था जाएगा। उन्होंने बताया कि माध्यमिक कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए किए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक निदेशक माध्यमिक शिक्षा के अधीन बताया गया कि द्वितीय चरण में वितरित व्यवसायिक एवं वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विशेष प्रकोष्ठ का गठन करने लिए भी होने वालेप्रश्न पत्रों को कोषागार अथवा परीक्षाएं 5 मार्च को प्रारंभ होगी तथा 3 उन्होंने निर्देश दिए।श्री डोटासरा ने बैठक पुलिस लाईन में सुरक्षित रखने की अप्रेल को समाप्त होगी। इसी प्रकार उच्च के दौरान परीक्षओं की गोपनीयता पर व्यवस्था की जाएगी। यह भी बताया गया माध्यमिक, व्यवसायिक एवं प्रादेशिक विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की प्रभावी प्रशासनिक परीक्षाएं 12 मार्च को प्रारंभ होगी तथा 24 कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए एक मार्च से मार्च को समाप्त होगी शिक्षा राज्य मंत्री ने कोताही अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं परीक्षाओं की समाप्ति तक प्रातः 7 से बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी रात्रि 9 बजे निदेशकए माध्यमिक शिक्षा परीक्षाओं में इस बार 20 लाख 56 सर्वोच्च प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि राजस्थान के कार्यालय में एव नियंत्रक हजार 552 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है। बोर्ड परीक्षाएं पूर्ण गोपनीय तरीके से हों कक्ष स्थापित किया जाएगा। बैठक में उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा और बोर्ड की साख बनी रहे। उन्होंने कहा शिक्षा विभाग की शासन सचिव श्रीमती के अंतर्गत 8 लाख 65 हजार 895 कि परीक्षाओं की गोपनीयता के संबंध में मंज राजपाल ने परीक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थीए माध्यमिक परीक्षा के लिए 11 बोर्ड स्तर पर किसी भी प्रकार की विभिन्न व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप में लाख 79 हजार 830, उच्च माध्यमिक लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सुनिश्चित किए जानेए जिला कलक्टर परीक्षा के लिए 3 हजार 894 तथा अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ की अध्यक्षता में जिला परीक्षा संचालन प्रवेशिका परीक्षा के अंतर्गत 6 हजार सख्त से सख्त अनुशासनात्मक समितियां गठित करने आदि के लिए 978 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्देश दिए। गृह विभाग के शासन सचिव के लिए प्रदेश में 5674 परीक्षा केन्द्र बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रश्न पत्रों की श्री एनएलण मीणा ने पुलिस विभाग से बनाए गए है। इनमें 62 संवेदनशील और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष व्यवस्थाएं अभी संबंधित व्यवस्थाओं और जिलो में की 30 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में निर्धारित किये गये है। डोटासरा ने बताया संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जानकारी दी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कि परीक्षाओं की पारदर्शी प्रक्रिया के परीक्षा केन्द्रों को विशेष ध्यान में रखते प्रशासक एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा साथ गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए हुए वहां परीक्षाओं की गोयपनीयता को श्री हिमांशु गुप्ता तथा बोर्ड की सचिव प्रदेश के सभी संवेदनशील, अति सभी स्तरों पर प्रभवी रूप में बरकरार श्रीमती मेघना चौधरी ने बोर्ड द्वारा की जा संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों एवं 60 उत्तर रखे जाने की भी अधिकारियों को रही परीक्षाओं के तैयारियों के बारे में पुस्तिका संग्रहण एवं वितरण केन्द्रों हिदायत दी। बैठक में बताया गया कि विस्तार से बताया। राजस्थान स्कूल सहित लगभग 300 केन्द्रों पर सीसीटीवी दौसाए करोलीए सवाईमाधोपुरए सीकरए शिक्षा परिषद् के आयुक्त श्री प्रदीप कुमार द्वारा निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने नागौरए झुन्झुनूए जोधपुर व बाड़मेर बोरड सहित बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग बताया कि दौसा, करोली, सीकर, जिलो में सीसीटीवी युक्त लगे केन्द्रों को तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नागौर,झुन्झुनु, सवाईमाधोपुर,जोधपुर छोडकर शत.प्रतिशत केन्द्रों पर अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। 5 लाख 94 हजार किसानों को पीएम किसान योजना की चौथी किश्त जारी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से 3 अप्रैल तक सम्पन्न होगी पूर्ण गोपनीयता के साथ आयोजित की जाए बोर्ड परीक्षाएं-डोटासरा